विवेक रंजन अग्निहोत्री के
निर्देशन में बनी फिल्म
द वैक्सीन वॉर सिनेमाघरों में
रिलीज हो चुकी है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ
खास कमाल करनी नजर
नहीं आ रही है।
28 सितंबर को थिएटर्स में
रिलीज हुई थी और
तीन दिनों में ‘द वैक्सीन
वॉर ‘4 करोड़ भी नहीं कमा
पाई है।
यहां तक की वीकेंड
पर भी फिल्म का
जादू नहीं चल पाया
है। पहले दिन तो
फिल्म एक करोड़ का
कलेक्शन भी नहीं कर
पाई थी। इसी बीच
बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक
कमाल राशिद खान ने फिल्म
के डायरेक्शन पर सवाल खड़े
किए हैं। केआरके ने
तंज कसते हुए कहा
है कि यह तो
बॉलीवुड वालों को पहले से
पता था कि विवेक
अग्निहोत्री को डायरेक्शन नहीं
आता।
केआरके ने ट्वीट कर
क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट
करते हुए लिखा कि
“फिल्म के रिलीज होते
ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी
आ गई है। ‘द
वैक्सीन वॉर’ ने पठान, गदर 2 और जवान.. इन
सभी के रिकॉर्ड्स तोड़
दिए हैं। फिल्म ने
अपने पहले दिन पर
40 लाख रुपये की शानदान कमाई
की है। विवेक अग्निहोत्री
को अब पता चल
गया होगा कि क्यों
बॉलीवुड के लोग उन्हें
डायरेक्टर नहीं मानते हैं।”
वहीं केआरके ने अपने अगले
ट्वीट में लिखा कि
“ये तो बॉलीवुड वालों
को पहले से ही
पता था कि विवेक
अग्निहोत्री साहब को डायरेक्शन
नहीं आता, लेकिन भला
हो विवेक का जिन्होंने द
कश्मीर फाइल्स बनाकर बॉलीवुड को पूरी तरह
से यकीन दिला दिया
था कि उन्हें डायरेक्शन
का डी भी नहीं
आता और अब वैक्सीन
वॉर ने तो सारी
रही कसर पूरी कर
दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘द वैक्सीन वॉर’ ने की
कितनी कमाई
फिल्म की कमाई की
बात करें तो पहले
दिन 0.85 करोड़ कमाए थे यानि
फिल्म पहले दिन ही
1 करोड़ भी नहीं कमा
सकी। रिलीज के दूसरे दिन
सिर्फ 0.9 करोड़ का कारोबार किया.
वहीं अब तीसरे दिन
का कलेक्शन भी सामने आ
गया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के
मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन
1.50 करोड़ की कमाई की
है। इस तरह फिल्म
की कुल कमाई 3.25 करोड़
रुपए हो चुकी है।
बता दें फिल्म में
नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी
अहम भूमिका में हैं।
दिशा परमार ने बेटी नव्या की झलक की साझा, पसंदीदा गेम का किया खुलासा
कोरियोग्राफर मुदस्सर खान की शादी में शामिल हुए सलमान खान, सादगी ने खींचा लोगों का ध्यान
इंदिरा कृष्णन ने एनिमल के लिए रश्मिका, रणबीर के साथ लिया शूटिंग का आनंद
Daily Horoscope