मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी कांख के बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इंस्टाग्राम पर कल्कि ने अपनी एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बगल में लेटी हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों अपने हाथों को सिर के ऊपर उठाए सोते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "किसी ऐसे इंसान को ढूंढ़ने का प्रयास करें जिनके साथ आप इस कोविड काल में बालों के साथ रह सकें।"
कल्कि और उनक बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। इस साल फरवरी में इनके परिवार में शामिल हुईं बच्ची का नाम दंपत्ति ने सप्पो रखा है।
हाल ही में कल्कि तमिल में अपनी बेटी के लिए लोरी गाती हुई दिखीं।
अभिनय की बात करें, तो आखिरी बार वह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'गली बॉय' में नजर आई थीं, जिसे जोया अख्तर ने निर्देशित किया था। वह वेब सीरीज 'भ्रम' में भी नजर आईं।(आईएएनएस)
बालकृष्ण-बोयापति की फिल्म अखंडा 2: थांडवम 25 सितंबर 2025 को होगी रिलीज
प्रतीक चौधरी ने तोसे नैना मिलाइके की यात्रा को बताया अद्भुत
लक्ष्मी आर अय्यर की लघु फिल्म 2050 में होगा जैमी लीवर का किरदार कुछ अलग
Daily Horoscope