• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'गोल्डफिश' के साथ पर्दे पर कमबैक कर रही कल्कि कोचलिन

Kalki Koechlin to make a comeback on screen with Goldfish - Bollywood News in Hindi

नई दिल्ली। एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन चार साल बाद 'गोल्डफिश' के साथ सिनेमाघरों में वापसी को लेकर उत्साहित हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि यह हास्य और दिल को छू लेने वाली भावनाओं से भरपूर एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म है।
लंदन में शूट हुई 'गोल्डफिश' मेमोरी, म्यूजिक, मेंटल हेल्थ और आइडेंटिटी से संबंधित है। पुशन कृपलानी द्वारा निर्देशित फिल्म भारतीय-ब्रिटिश-अमेरिकी प्रोडक्शन पावरहाउस दीप्ति नवल, कल्कि कोचलिन और रजित कपूर को एक साथ लाती है, जिसमें यूके के कुछ कलाकार भारती पटेल, गॉर्डन वार्नेके, रविन गनात्रा और शनाया रफत शामिल हैं।

कल्कि को आखिरी बार 2019 की हिंदी फिल्म 'गली बॉय' में देखा गया था, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट प्रमुख भूमिका में थे। उन्होंने 2020 के तमिल एंथोलॉजी ड्रामा 'पावा कढ़ाइगल' में 'लव पन्ना उत्ट्रानम' सेगमेंट में पेनेलोप के रूप में भी अभिनय किया।

30 सितंबर, 2019 को कल्कि ने अपने बॉयफ्रेंड, इजरायली म्यूजिशियन गाइ हर्शबर्ग के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की। उनकी बेटी का जन्म 7 फरवरी, 2020 को वॉटर बर्थ के जरिए हुआ था।

'गोल्डफिश' में काम करने के अपने अनुभव और चार साल बाद सिनेमाघरों में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए कल्कि ने कहा, "मातृत्व और कोविड के चलते एक्टिंग से लंबे अंतराल के बाद इतनी खूबसूरत फिल्म 'गोल्डफिश' के साथ पर्दे पर वापस आना रोमांचक है।''

एक्ट्रेस ने कहा, ''फिल्म कोविड लॉकडाउन के दौरान मां-बेटी के रिश्ते में आने वाली चुनौतियों के बारे में है, जिसे क्रमशः दीप्ति नवल और मैंने निभाया है। यह हास्य और दिल को छू लेने वाली भावनाओं से भरपूर एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म है जो हम सभी तक पहुंचेगी जिन्होंने अपने माता-पिता, अपने बच्चों या अपनी पहचान के साथ संघर्ष किया है।''

फिल्म में अपने सफर के बारे में बात करते हुए दीप्ति ने कहा, '''गोल्डफिश' एक आदर्श प्रोजेक्ट है, जिसका हिस्सा कोई भी कलाकार बनना चाहेगा। यह एक मां-बेटी के रिश्ते की कहानी बताती है और मानव स्वभाव की जटिलताओं और कैसे परिस्थितियां व्यक्तिगत रिश्तों को आकार देती हैं, इस पर प्रकाश डालती है।''

स्प्लेंडिड फिल्म्स प्रोडक्शन, अमित सक्सेना द्वारा निर्मित, यह फिल्म 25 अगस्त को भारत और अमेरिका के कई शहरों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें, कल्कि के पास 'मेड इन हेवन 2' भी है, जो 10 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।(आईएएनएस)


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kalki Koechlin to make a comeback on screen with Goldfish
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kalki koechlin, goldfish, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved