काजोल की मां तनुजा ने कहा, "मेरा ऐसा मानना है कि हमारे देश
की परंपराएं बहुत ज्यादा मायने रखती हैं और अगर हम उनका पालन ही न करें तो
भारतीय होने का क्या फायदा है? मां दुर्गा हम सभी की मां हैं। मेरी सास ने
मुझे समझाया था कि लोगों के बीच में प्यार बांटना सबसे जरूरी बात है। यह
त्यौहार हम सभी को एक साथ लाता है। इन नौ दिनों में प्यार का माहौल बना
रहता है। कोई किसी के बारे में बुरा नहीं सोचता और न ही कोई किसी से
ईष्र्या करता है। हम धर्म या जाति के आधार पर किसी के साथ भी भेदभाव नहीं
करते। हर किसी का यहां दिल से स्वागत किया जाता है।" (आईएएनएस) ये भी पढ़ें - शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार
गणपथ का टीजर जारी, खास उम्मीद नहीं जगाता है, टाइप्ड हो गए हैं टाइगर
फिल्म उद्योग में राम चरण के 16 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं प्रशंसक
घोषित हुई कैप्टन मिलर की प्रदर्शन तिथि, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका
Daily Horoscope