मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल देवी दुर्गा की एक बहुत बड़ी भक्त हैं,
लेकिन काजोल किसी भी देवी/देवता से कुछ मांगने में यकीन नहीं रखतीं। काजोल
का कहना है कि ईश्वर ने उन्हें जो कुछ भी दिया है वह उनके लिए काफी है।
काजोल ने मुंबई में शुक्रवार को नॉर्थ बॉम्बे सार्बोजानीन दुर्गा पूजा में
मीडिया से बात की जहां वह अपनी मां तनुजा और बहन तनीषा मुखर्जी के साथ देवी
मां का आशीर्वाद लेने के लिए आई थीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नॉर्थ बॉम्बे सार्बोजानीन
दुर्गा पूजा को मुंबई में सबसे पुराने दुर्गा पूजा पंडालों में से एक माना
जाता है। यहां पिछले 71 सालों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता रहा है।
बप्पी
लाहिड़ी, काजोल, रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी ऐसे ही कुछ और बॉलीवुड
सेलेब्रिटीज हैं जो नॉर्थ बॉम्बे सार्बोजोनीन दुर्गा पूजा चैरिटेबल ट्रस्ट
के सक्रिय सदस्य हैं।
दुर्गा पूजा में भाग लेने के अपने अनुभव के
बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, "हम सभी मां दुर्गा के बहुत बड़े भक्त
हैं और हम जोश व जुनून के साथ नवरात्रि का यह त्यौहार मनाते हैं। हम इस
त्यौहार को मनाने के दौरान बहुत मौज-मस्ती करते हैं और इन नौ दिनों में हम
लगन से मां की सेवा करते हैं।"
अपनी दुआओं में वह ईश्वर से क्या
मांगती हैं? इसके जवाब में बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा, "मैंने मां दुर्गा से
कभी कुछ नहीं मांगा। जब भी मैं किसी मंदिर में जाती हूं या ईश्वर की
आराधना करती हूं तो मैं मानती हूं कि किसी भी चीज को मांगने से भी ज्यादा
जरूरी यह है कि उन्होंने हमें जो कुछ भी दिया है, उसके प्रति हम आभारी
रहें।"
गुलाबी शहर में आकर गुलाबी हो गई हूं - मलाइका अरोड़ा
लावण्या त्रिपाठी से सगाई के बाद वरुण तेज ने कहा, 'मेरा लव मिल गया'
इलियाना डिक्रूज ने शेयर की ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीर, शेयर किया दिल छू लेने वाला नोट
Daily Horoscope