मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह "बन मस्का" का आनंद लेती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
काजोल ने सोशल मीडिया एक्स पर यह तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह बिस्तर पर बैठे हुए अपनी एक दोस्त के साथ 'बन मस्का' का आनंद लेती दिख रही हैं। उन्होंने 'बन मस्का' के साथ "नो डाइट डे" सेलिब्रेट किया।
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''पोस्ट करना भूल गई, खाना याद रहा।'' इसके साथ उन्होंने हैशटैग में "प्रायोरिटीज", "नो डाइट डे", "लेट पोस्ट" और "बन मस्का" लिखा है।
सोशल मीडिया की शौकीन काजोल अक्सर अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए तस्वीरें, मीम्स और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
काजोल जल्द ही कृति सेनन और शाहीर शेख के साथ 'दो पत्ती' में नजर आएंगी। एक्ट्रेस पिछली बार 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'द ट्रायल' में नजर आई थीं।
'दो पत्ती' एक दिलचस्प मिस्ट्री थ्रिलर है, जिसका निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है। इस फिल्म में उत्तर भारतीय पहाड़ियों की एक मनोरंजक कहानी है।
--आईएएनएस
इस शादी के सीज़न में अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा के बेहतरीन ट्विनिंग मोमेंट्स....देखें तस्वीरें
दिलजीत दोसांझ ने पंजाब में बिताए मजे भरे दिन, कभी खेला क्रिकेट, कभी पकाया चिकन
पिता की ड्यूटी निभाने में व्यस्त वरुण धवन ने एटली से वीडियो कॉल पर मांगी सलाह
Daily Horoscope