मुंबई। फिल्म खून भरी मांग (Khoon Bhari Maang) को 80 के दशक का कोई भी किशोर शायद ही भुला पाया होगा। सोमवार को फिल्म की रिलीज को तीन दशक पूरे हो गए। फिल्म के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने इस मौके पर कहा कि यह उनकी सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्म है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्यार और विश्वासघात की कहानी पर आधारित यह फिल्म जबर्दस्त हिट हुई थी। अभिनेत्री रेखा और अभिनेता कबीर बेदी की प्यार भरी शादी और फिर कबीर का विश्वासघात, जब वे रेखा के किरदार को नाव से नीचे मगरमच्छों द्वारा खाए जाने के लिए फेंक देते हैं।
कबीर ने ट्वीट कर कहा कि राकेश रोशन द्वारा निर्देशित खून भरी मांग (1988) की 31वीं वर्षगांठ। फिल्म में मैंने और रेखा ने साथ में काम किया था। बेदी ने कहा, जब मैं हवाई में टॉम सेलेक के साथ मैग्नम पी.आई. की शूटिंग कर रहा था, तब राकेश ने फिल्म को लेकर मुझे कॉल किया था।
'खुदा हाफिज : चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा' की शूटिंग के दौरान बेहोश हुए विद्युत जामवाल
सूर्या ने स्वीकार किया अकादमी का आमंत्रण, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
निया शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो 'पैसा पैसा' रिलीज हुआ
Daily Horoscope