• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संजय दत्त के खास तोहफे से 'कांटा लगा गर्ल' खेलती आईं नजर, शेफाली ने शेयर किया वीडियो

Kaanta Laga Girl seen playing with Sanjay Dutt special gift Shefali shared the video - Bollywood News in Hindi

मुंबई। हिंदी एल्बम सॉन्ग 'कांटा लगा' से मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को बॉलीवुड स्टार संजय दत्त से एक दिलचस्प तोहफा मिला। इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में शेयर किया। शेफाली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर खास तोहफे 'फिजिट स्पिनर' की झलक शेयर की। क्लिप में शेफाली को 'फिजिट स्पिनर' को घुमाते हुए देखा जा सकता है।
कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''फिजिट …स्टाइल में थोड़ा सा। शुक्रिया संजय। आप बेहद दयालु हैं।''

शेफाली की बात करें तो, वह 'कांटा लगा गर्ल' से नाम से मशहूर हैं। वह म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' के रिलीज होने के बाद रातोंरात स्टार बन गईं। इस गाने में उनके सलेक्शन की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। एक दिन वह कॉलेज के बाहर दोस्तों के साथ खड़ी थीं। इस दौरान गाने के मेकर्स की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने उन्हें म्यूजिक वीडियो का ऑफर दिया।

शेफाली इस ऑफर के लिए हां कहना चाहती थीं, लेकिन वह एक ऐसे परिवार से आती हैं, जिसमें डॉक्टर-इंजीनियर ज्यादा हैं। ऐसे में गाने के लिए परमिशन लेना उनके लिए आसान नहीं था। शेफाली ने अपनी मम्मी को तो मना लिया, लेकिन उनके पिता ने साफ इनकार कर दिया, पर बाद में डायरेक्टर द्वारा बात करने के बाद वह भी मान गए और इस तरह वह 'कांटा लगा' गाने में नजर आईं।

इसके बाद शेफाली 'बूगी वूगी', 'नच बलिए 5' और 'नच बलिए 7' जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रहीं।

वह सलमान खान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में भी दिखाई दीं। इस फिल्म में वह बिजली के किरदार में थीं। उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लिया, जिसे दिवंगत स्टार सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था।

शेफाली मीका सिंह के म्यूजिक वीडियो 'होठों पे बस' में भी नजर आई थीं। इस गाने को खुद मीका सिंह ने गाया है।

वह हाल ही में 'शैतानी रस्में' में दिखाई दीं।

--आईएएनएस




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kaanta Laga Girl seen playing with Sanjay Dutt special gift Shefali shared the video
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kaanta laga girl, seen playing, sanjay dutt, special gift, shefali shared the video, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved