वर्ष 2017 की पहली चार बडी फिल्मों में शुमार हुई राकेश रोशन निर्मित, ऋतिक रोशन अभिनीत और संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म ‘काबिल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करवाने में सफलता प्राप्त की। इस फिल्म की सफलता में सबसे बडा हाथ ऋतिक रोशन का विलक्षण अभिनय है। अपने इस किरदार से उन्होंने लेखकों और फिल्मकारों को चुनौती सी दी है कि क्या वे कोई ऐसी भूमिका रच सकते हैं, जिसके साथ वे न्याय न कर पाए। हमेशा से क्राइम बेस फिल्में बनाने वाले निर्देशक संजय गुप्ता ने प्राय: असफल फिल्में बनाई हैं और निर्माता राकेश रोशन ने सफल फिल्में बनाई हैं। संजय गुप्ता इस फिल्म में राकेश रोशन से जुडकर पहली बार विराट सफलता का स्वाद भोग रहे हैं। निर्देशकीय सफलता के साथ ही कथानक और उसके प्रस्तुतीकरण का भी अहम् योगदान रहा। फिल्म का वह दृश्य विलक्षण है जिसमें अंधत्व के बावजूद ऋतिक और यामी गौतम नृत्य प्रस्तुत करते हैं। यदि फिल्म से नायक और नायिका का दृष्टिहीन होना हटा दिया जाए तो यह प्रेम और अपराध की आम कथा मात्र रह जाती है।
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope