दो सप्ताह बाद बॉक्स आफिस
पर आरआरआर से प्रसिद्ध हुए अभिनेता जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म देवरा का प्रदर्शन
होने जा रहा है। 10 सितम्बर को इस फिल्म के निर्माताओं ने इसका ट्रेलर जारी कर
दिया है जो जबरदस्त खून खराबे और एक्शन से भरपूर है। इस एक्शन पैक्ड ट्रेलर ने यह
संकेत दे दिया है कि यह दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ
अली खान की अपकमिंग
फिल्म 'देवरा' का धांसू ट्रेलर
जारी कर दिया गया
है, जिसे फैंस से
जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
जूनियर एनटीआर की इस फिल्म
के लंबे समय से
चर्चे हैं। फैंस लंबे
समय से इसके ट्रेलर
का इंतजार कर रहे थे,
जो आखिरकार आज यानी 10 सितंबर
को जारी किया गया।
देवरा के ट्रेलर से
पता चलता है कि
फिल्म हाई ऑक्टेन एक्शन
सीक्वेंस और ढेर सारे
खून-खराबे से भरी होने
वाली है। देवरा का
ट्रेलर जारी होने के
बाद दर्शकों के बीच फिल्म
की रिलीज का इंतजार और
भी तेज हो गया
है।
'देवरा' की बात करें
तो जूनियर एनटीआर की फिल्म एक
मास एक्शन ड्रामा है, जिसमें जूनियर
एनटीआर डबल रोल में
दिखाई देने वाले हैं।
फिल्म में वह पहले
पिता के रोल में
होंगे, जो निडर और
साहसी है और सैफ
अली खान से जंग
लड़ता है। वहीं दूसरे
अवतार में वह साधारण
और डरपोक से नजर आ
रहे हैं। ट्रेलर से
पता चलता है कि
देवरा (जूनियर एनटीआर) समुद्र पर कब्जा करने
की चाहत रखने वाले
भैरा (सैफ अली खान)
के सामने होंगे, जो सबके खून
का प्यासा है।
देवरा- पार्ट 1' में सैफ अली
खान एक खूंखार विलेन
की भूमिका में दिखाई देने
वाले हैं। फिल्म में
वह जूनियर एनटीआर से टक्कर लेते
दिखाई देंगे। इसी के साथ
जाह्नवी कपूर फिल्म में
जूनियर एनटीआर से रोमांस फरमाती
नजर आने वाली हैं।
फिल्म के डायरेक्टर सिवा
कोराताला है और युवासुधा
आर्ट्स ने फिल्म को
प्रोड्यूस किया है।
जूनियर एनटीआर की ये मोस्ट
अवेटेड फिल्म इसी महीने यानी
सितंबर 27 को सिनेमाघरों में
रिलीज होने वाली है।
हालांकि, पहले फिल्म दशहरा
के मौके पर रिलीज
होने वाली थी, लेकिन
बाद में कुछ कारणों
से फिल्म की रिलीज डेट
प्रीपोन कर दी गई।
जूनियर एनटीआर आखिरी बार 2022 की मेगा ब्लॉकबस्टर
आरआरआर में नजर आए
थे। जिसने ऑस्कर में भी धमाका
किया था। फिल्म के
सॉन्ग नाटू-नाटू को
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड
मिला था।
अभिनेत्री अनन्या पांडे फैशन डिजाइनर रोहित बल के लिए रैंप वॉक कर हुईं भावुक
रितेश देशमुख हैं 2024 के सबसे खूबसूरत शाकाहारी सेलिब्रिटी, पेटा इंडिया द्वारा पुरस्कार
उत्तराखंड में अपने खास दोस्तों संग समय बिताती दिखीं मृणाल ठाकुर
Daily Horoscope