मुंबई। फिल्म निर्माता डेविड धवन की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘जुड़वा-2’, जो
1997 में आई सलमान खान अभिनीत ‘जुड़वा’ का रिबूट है, ने रिलीज के 8 दिनों
में 100 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। वरुण धवन, जैकलिन
फर्नांडीज और तापसी पन्नू अभिनीत यह फिल्म 29 सितबंर को रिलीज हुई थी। इसने
शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ ही इस फिल्म का कुल
कलेक्शन 102.23 करोड़ रुपये हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वरुण धवन की लगातार नवी हिट
है। अगर शाहरुख खान के साथ आई वरुण धवन की 148 करोड रूपये कलेक्शन वाली
दिलवाले को छोड दे तो वरुण की ये तीसरी सोलो फिल्म है, जिसने 100 करोड क्लब
में एंट्री ली है। इसी साल आई फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने 116 करोड
68 लाख रूपये और साल 2015 में आई ‘एबीसीडी 2’ ने 105 करोड 74 लाख रूपये का
कलेक्शन किया था। लेकिन जुडवा-2 इनमें से सबसे तेज है।
निर्माताओं
की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘जुड़वा-2’ की वैश्विक कमाई 157.69
करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस कॉमेडी फिल्म में वरुण ने सलमान खान
द्वारा निभाए गए प्रेम और राजा के प्रतिष्ठित किरदार को दोबारा जीवंत किया
है, जबकि जैकलिन और तापसी पन्नू ने करिश्मा कपूर और राधा का किरदार निभाया
है।
धोखाधड़ी घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ
वर्ष 2025 में इस दिन सिनेमाघरों में आएगी हाउसफुल 5
महाभारत की द्रोपदी रूपा गांगुली सड़क पर कर रही थी प्रदर्शन, हुई गिरफ्तार
Daily Horoscope