वर्ष 2017 की शुरूआत बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रही है। दो फिल्मों रईस और काबिल ने अब बॉक्स ऑफिस पर 260 करोड से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। अभी उम्मीद बाकी है दोनों फिल्में आगामी 9 फरवरी तक बॉक्स ऑफिस को 40 करोड का कारोबार और देने में कामयाब होगी। आगामी 10 फरवरी को अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएल.बी.-2 का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर भी बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से आशान्वित नजर आ रहा है। ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान है कि यह फिल्म अक्षय कुमार की 100 करोड क्लब में शामिल होने वाली लगातार चौथी फिल्म होगी। उन्होंने गत वर्ष एक के बाद एक तीन फिल्में दी थी, जो इस क्लब में शामिल हुई थी। उनकी अंतिम सौ करोडी फिल्म रूस्तम रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड का कारोबार किया था।
हर मामले में मेरी दूसरी पारी शुरू हुई है : मनीषा
इस अभिनेत्री को दुल्हन के रूप में देखने का इंतजार नहीं कर सकती : प्रियंका
माधुरी को लेकर अनिल कपूर ने कही ये बात...
Daily Horoscope