पिछले 18 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही सूर्यवंशी की दौड़ अब समाप्त होने को है। आने वाले गुरुवार 25 नवम्बर को जॉन अब्राहम अपनी धमक से बॉक्स ऑफिस को धधकाने आ रहे हैं। जॉन अब्राहम की तिहरी भूमिका वाली फिल्म सत्यमेव जयते-2 दर्शकों को वो मसाला दिखाने आ रही है जिसका दर्शकों को इंतजार रहता है। इस फिल्म की पहली कड़ी ने भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन 90 करोड़ का कारोबार किया था। जॉन को बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन ही टकराव झेलना पड़ेगा। लेकिन उनका यह पहला एकल दिन तय कर देगा कि फिल्म को दर्शक पसन्द करते हैं या नहीं। 26 नवम्बर को सलमान खान अपनी फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रूथ के साथ बॉक्स ऑफिस को हिलाने आएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले भी अभिनेता कर चुके हैं तिहरी भूमिका
जॉन अब्राहम बॉलीवुड के पहले ऐसे अभिनेता नहीं हैं जो तिहरी भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले भी बॉलीवुड के कुछ सितारों ने फिल्मों में तिहरी भूमिका अभिनीत की है। आइए डालते हैं एक नजर उन सितारों की फिल्मों पर, जिन्होंने तिहरी भूमिका निभाई—
श्रुति हासन ने 'व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ' के गाने पर की मस्ती, शेयर किया वीडियो
विशाल भारद्वाज के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोलीं तब्बू, 'मकबूल' से 'हैदर' तक, हमारी क्रिएटिव जर्नी लगातार हो रही विकसित
आमिर खान, सनी देओल और राजकुमार संतोषी 'लाहौर, 1947' के लिए साथ आए
Daily Horoscope