12 सालों बाद पॉपुलर सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' अपने मूल मंच सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर लौटने के लिए तैयार है।
बता दें, 2006 में शुरू हुए इस शो की शुरुआत सोनी टीवी पर हुई थी, लेकिन साल 2012 के बाद वह कलर्स चैनल पर चला गया था। खास बात ये है कि शो के 11वां सीजन के साथ बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी टेलीविजन पर अपनी वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शो से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'इस साल मेकर्स शो में काफी बदलाव ला रहे हैं। सिर्फ फॉर्मेट ही नहीं बल्कि जज पैनल में भी काफी बदलाव लाने की प्लानिंग हो रही है। पैनल पर बैठे 3 जज में इंडस्ट्री के जाने माने बॉलीवुड एक्टर, कोरिओग्राफर और फिटनेस आइकन शामिल होंगे। इनमें से अरशद वारसी का नाम लिस्ट में सबसे टॉप पर है।
फिलहाल अभिनेता से मेकर्स की बातचीत चल रही है और अगर सब सही रहा तो इस महीने के अंत तक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया जाएगा। शुरूआती प्लानिंग के मुताबिक, शो इस साल के अंत तक प्रीमियर होगा।'
अरशद के टेलीविजन करियर की बात की जाए तो उन्होंने डांस शो 'रज्जमाताज' में बतौर होस्ट शुरुआत की थी। 2003 से 2004 तक टीवी धारावाहिक 'करिश्मा - द मिरेकल्स ऑफ डेस्टिनी' में अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ अभिनय किया।
2006 में चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 1' को भी होस्ट किया था।2010 में उन्होंने टीवी शो 'ईशान: सपनों को आवाज दे' में एक छोटा सा कैमियो किया था। इसी साल वे रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' में जज की कमान संभालते हुए नजर आए थे।
बता दें , 'झलक दिखला जा' के पिछले सीजन में माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और टेरेंस लुईस ने जज की कुर्सी संभाली थी।
धर्मेंद्र ने पहना फैन्स का गिफ्ट किया हुआ साफा
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को रश्मिका मंदाना ने दिया करारा जवाब
इमरान के साथ अपने पहले किसिंग सीन पर बोली तनुश्री दत्ता
Daily Horoscope