सुपरस्टार
शाहरुख खान की 'जवान'
रिकॉर्डतोड़ कमाई में लगी
हुई है। फिल्म 'बाहुबली
2' और 'गदर 2' को मात दे
चुकी। आज शाहरुख खान ने शाहरुख खान को ही मात
दे दी है। जवान ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही भारत की सर्वाधिक
कमाई करने वाली फिल्म बनने का गौरव प्राप्त किया है। जवान ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर
545 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अब उनकी नजर 600 करोड़ पर है।
अब तक फिल्म जिस तरह से कारोबार करती नजर आ रही है उससे स्पष्ट है कि जवान पहली ऐसी
फिल्म होगी जो 600 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल होगी। यह फिल्म आने वाले समय में
अन्य अभिनेताओं के लिए एक चुनौती बनी रहेगी। अब हर बड़ा सितारा स्वयं को शाहरुख खान
से आगे निकालने का प्रयास करता नजर आएगा।
जवान में दक्षिण
की सुपर तारिका नयनतारा शाहरुख खान के सामने नजर आईं। दर्शकों को चाह थी कि नयनतारा
का किरदार फिल्म में काफी स्पेस लिया हुआ होगा, लेकिन एटली ने फिल्म को पूरी तरह से
शाहरुख खान के ऊपर रखा, जिसमें नयनतारा की भूमिका कैमियो बन कर रह गई। नयनतारा ने ज्यादा
स्पेस तो शाहरुख की गर्ल टीम को मिली है। नयनतारा ने फिल्म में अपनी भूमिका छोटी होने
के कारण इसके प्रमोशन में कोई भाग नहीं लिया ना ही उन्होंने इस फिल्म के बारे में कोई
प्रेस कांफ्रेंस की। अब शाहरुख खान को यही लग रहा है कि नयनतारा की भूमिका छोटी रह
गई। इस बात को उन्होंने अपने आस्क एसआरके सेशन में स्वीकार भी किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जवान की जबरदस्त सफलता
की खुशी में शाहरुख ने शुक्रवार को 'आस्क एसआरके' सेशन किया। इस सेशन के चलते प्रशंसकों ने उनसे कई प्रकार के सवाल पूछे, जिनका शाहरुख ने दिलचस्प अंदाज में सटीक जवाब दिया।
एक फैन ने शाहरुख से कहा,
"सूजी और आजाद का बॉन्ड बहुत प्यारा लगा। सिंगल मदर की स्टोरी भी बहुत अच्छी और नई लगी। महिला के हर पहलू को पर्दे पर दिखाने के लिए थैंक यू।' इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, “मुझे भी लगा कि नर्मदा की सिंगल मां वाली कहानी जबरदस्त थी। दुर्भाग्य से कई चीजों के बीच उन्हें अधिक स्क्रीन टाइम नहीं दिया जा सका। हालांकि जितना था, वो भी बढ़िया था।”
धर्मेंद्र ने पहना फैन्स का गिफ्ट किया हुआ साफा
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को रश्मिका मंदाना ने दिया करारा जवाब
इमरान के साथ अपने पहले किसिंग सीन पर बोली तनुश्री दत्ता
Daily Horoscope