शाहरुख खान की फिल्म
जवान का बोल बाला
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब
देखने को मिल रहा है। इसे
लोग काफी पसंद कर
रहे हैं और फिल्म
ने भारत में महज
13 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार
कर लिया है। ऐसे
में अब सिनेमाघरों और
बॉक्स ऑफिस पर धमाल
माचने के बाद मूवी
को ओटीटी पर रिलीज किए
जाने की तैयारी की
जा रही है। ये
बहुत जल्द ही ओटीटी
प्लेटफॉर्म पर रिलीज की
जाएगी। अब फैंस इस
फिल्म को लेकर काफी
एक्साइटेड हो गए हैं
और इसकी रिलीज का
बेसब्री से इंतजार कर
रहे हैं। साथ ही
कहा जा रहा है
कि इसे डिलीटेड सीन्स
के साथ रिलीज की
जाएगी।
बताया जा रहा है
कि शाहरुख खान की ‘जवान’
के डायरेक्शन को देखते हुए
इसके कुछ दृश्यों को
हटा दिया गया था। इसके बाद फिल्म
को सिनेमाघरों में रिलीज किया
गया था। इसके बाद
अब खबर आ रही
है कि फिल्म को
डिलीटेड सीन्स के साथ ओटीटी
पर रिलीज किए जाने की
तैयारी की जा रही
है। रिपोर्ट्स में कहा जा
रहा है कि डायरेक्टर
एटली कुमार फिल्म के नए कट
पर काम कर रहे
हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
3 घंटे 15 मिनट का होगा
ओटीटी वर्जन
शाहरुख खान की फिल्म
‘जवान’ को लेकर ये
भी कहा जा रहा
है कि इसका ओटीटी
वर्जन सिनेमाघर वाले से ज्यादा
का होगा। सिनेमाघरों में इसे 2 घंटे
45 में दिखाया गया था और
ओटीटी पर इसका रन
टाइम 3 घंटे 15 मिनट के होने
की उम्मीद जताई जा रही
है। इस जानकारी के
सामने आने के बाद
दर्शक फिल्म के ओटीटी पर
रिलीज का बेसब्री से
इंतजार कर रहे हैं।
वो काफी एक्साइटेड हो
गए हैं।
अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात की
जाए तो अभी इसकी
जानकारी नहीं शेयर की
गई है कि इसे
किस प्लेटफॉर्म से रिलीज किया
जाएगा।
ईशान खट्टर के बारे में बोले अनुज दुहान, को-स्टार से भाइयों में बदलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही
'2 स्टेट्स' की रिलीजिंग को छोड़कर रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की शादी में पहुंचे थे करण जौहर
मणि रत्नम से फोन पर जब काजोल ने कहा- 'मैं टॉम क्रूज हूं', करण जौहर ने सुनाया मजेदार किस्सा
Daily Horoscope