शाहरुख खान की फिल्म
‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल
दिखा रही है। फिल्म
7 सितंबर को रिलीज हुई
थी और 13 दिन बाद भी
इसका जलवा कायम है।
13वें दिन की बात
करें तो Jawan ने कुल 14 करोड़
का कलेक्शन किया है। भारत
में ये फिल्म अब
तक 507.88 करोड़ का बिजनेस कर
चुकी है। जो KGF 2 के
हिंदी वर्जन की कुल कमाई
से अधिक है। जिस गति से जवान कारोबार कर रही है उसे देखते हुए यह
कहा जा सकता है कि यह हिन्दी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म होगी जो बॉक्स ऑफिस पर 600
करोड़ का कारोबार घरेलू स्तर पर करने में सफल होगी। इसका कारण यह है कि दर्शकों का
रूझान अभी इसके प्रति बना हुआ है। साथ ही आने वाले सप्ताह में ऐसी कोई बड़ी फिल्म
नहीं आ रही है जिसे देखने के लिए दर्शक उतावले हों। जवान की हालत यह है कि अभी
इसके कम से कम 10 शो एक-एक मल्टीप्लेक्स में दिखाए जा रहे हैं। इन सभी शोज में
दर्शकों की क्षमता बैठक क्षमता का 60 प्रतिशत से ज्यादा कवर कर रही है।
‘जवान’ 7 सितंबर को जन्माष्टमी के
दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई
थी। पहले ही दिन
फिल्म ने भारत में
75 करोड़ कमा लिए थे।
इसके बाद पहले रविवार
को फिल्म ने 80 करोड़ कमाये। जो इसका एक
दिन का सबसे बड़ा
कलेक्शन था। पहले हफ्ते
में ही इसने 389 करोड़
रुपये कमाए और अब
बॉक्स ऑफिस पर अपना
दूसरा हफ्ता पूरा करने से
पहले ही फिल्म 500 रुपये
का आंकड़ा पार कर चुकी
है।
शाहरुख खान की ये
फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी
हिट बनने के लिए
तैयार है। फिल्म कुल
300 करोड़ के बजट में
बनी है, लेकिन महज
10 दिन में ही फिल्म
ने वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ से अधिक का
बिजनेस कर लिया है।
पहले दिन ‘जवान’ ने
75 करोड़ का बिजनेस किया
था, जिसमें 65 करोड़ बिजनेस केवल हिंदी बेल्ट
से हुआ था, बाकी
का 5.5 करोड़ तमिल और 4 करोड़
तेलुगू से हुआ था।
दूसरे दिन Jawan ने 53 करोड़ कमाये थे, जिसमें हिंदी
बेल्ट से 46.23 करोड़ और बाकी के
3.87 करोड़ तमिल और 3.13 करोड़
तेलुगू से कमाये थे।
तीसरे दिन फिल्म ने
उछाल मारते हुए 77.83 करोड़ का कलेक्शन किया
था। जिसमें से 68.72 करोड़ हिंदी से और 5.34 करोड़
तमिल और 3.77 करोड़ तेलुगू से कमाये थे।
चौथे दिन फिल्म ने
2.92% की बढ़ोतरी के साथ पूरे
80.1 करोड़ का बिजनेस किया।
जिसमें हिंदी से 71.63 करोड़ और तमिल से
5 करोड़ और 3.47 करोड़ का कलेक्शन हुआ।
सातवें दिन शाहरुख खान
की दमदार फिल्म ने 21.6 करोड़ कमाये, जिसमें 20.01 करोड़ केवल हिंदी वर्जन
से कमाई हुई। बाकी
के 1 करोड़ फिल्म ने तमिल से
और 0.9 करोड़ तेलुगू से कमाये। आठवें
दिन 21 करोड़ का बिजनेस करते
हुए फिल्म का कुल कलेक्शन
389 करोड़ पर आकर खत्म
हुआ। पहले हफ्ते में
फिल्म का कुल कलेक्शन
बेहतरीन रहा। वहीं 9वें
दिन के बिजनेस की
बात करें तो 21 करोड़
का कलेक्शन किया। अब तक ये
फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार
कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरिद्वार, दिल्ली, मुंबई से लेकर स्कॉटलैंड तक: 'मेरे हसबैंड की बीवी' में दिखेंगे देसी और विदेशी नज़ारे!
पपी लव का आनंद लेती नजर आईं अनन्या पांडे, अपने 'प्यारे दोस्त' के साथ शेयर की तस्वीरें
एआर रहमान ने की कावेरी कपूर के गाने की तारीफ
Daily Horoscope