दक्षिण के ख्यातनाम
युवा निर्देशक एटली के
निर्देशन में बनी शाहरुख की पत्नी गौरी खान निर्मित व शाहरुख खान अभिनीत
फिल्म 'जवान' ने सबसे ज्यादा
कमाई करने का रिकॉर्ड
अपने नाम कर लिया
है। sacnilk की रिपोर्ट के
मुताबिक, जवान ने आज,
23 सितंबर को 12 करोड़ का कारोबार किया
है। इसके साथ ही
'जवान' का घरेलू बॉक्स
ऑफिस पर कुल कलेक्शन
545 करोड़ हो गया है,
जो कि एक रिकॉर्ड
है। अभी तक भारतीय
बॉक्स ऑफिस पर सबसे
ज्यादा कारोबार का रिकॉर्ड 'पठान'
के नाम था। इस
साल जनवरी में रिलीज हुई
'पठान' ने 543.05 करोड़ की कमाई की
थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शाहरुख के नाम अनोखा रिकॉर्ड
'पठान'
और 'जवान' दोनों ही फिल्मों में
लीड रोल शाहरुख खान
ने किया है, दोनों
इसी साल रिलीज हुई
हैं। शाहरुख अकेले ऐसे बॉलीवुड स्टार
बन गए हैं, जिनकी
2 फिल्मों ने एक साल
में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक
हजार करोड़ से ज्यादा और
वर्ल्डवाइड 1900 करोड़ से ज्यादा कमाए
हैं। हिन्दी सिनेमा के 110 साल इतिहास में
किसी एक्टर के नाम ऐसा
रिकॉर्ड नहीं है।
शाहरुख
खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या
मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा की मुख्य भूमिकाओं
वाली 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हुई
है। फिल्म ने पहले दिन
से ही जबरदस्त कमाई
की है। सबसे ज्यादा
ओपनिंग और एक दिन
में सबसे ज्यादा कमाई
का रिकॉर्ड पहले ही फिल्म
अपने नाम कर चुकी
है
ईशान खट्टर के बारे में बोले अनुज दुहान, को-स्टार से भाइयों में बदलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही
'2 स्टेट्स' की रिलीजिंग को छोड़कर रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की शादी में पहुंचे थे करण जौहर
मणि रत्नम से फोन पर जब काजोल ने कहा- 'मैं टॉम क्रूज हूं', करण जौहर ने सुनाया मजेदार किस्सा
Daily Horoscope