शाहरुख
खान की फिल्म ‘जवान’
फैंस का प्यार पाने
और कमाई के मामले
में दिन प्रति दिन
‘जवान’ होती जा रही
है। लोग इसे बेशुमार
प्यार दे रहे हैं।
इसकी बदौलत यह बॉक्स ऑफिस
कलेक्शन में भी झंडे
गाड़ने में लगी है।
जैसा कि माना जा
रहा था कि वीकेंड
(शनिवार-रविवार) पर इसके प्रति
फैंस की दीवानगी और
ज्यादा बढ़ जाएगी, वैसा
ही देखने को मिला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘जवान’ ने शनिवार (16 सितंबर)
को भारत में 30 से
32 करोड़ रुपए की कमाई
की यानी शुक्रवार (19 करोड़)
की तुलना में 60 प्रतिशत से ज्यादा उछाल
हुआ। अब 10 दिनों में इसकी कुल
कमाई 440 करोड़ रुपए से
ज्यादा हो चुकी है।
'जवान' का सिर्फ हिंदी
कलेक्शन ही 395 करोड़ रुपए के
करीब पहुंच गया है। अब
तक कोई भी हिंदी
फिल्म पहले 10 दिन में इतनी
कमाई नहीं कर पाई।
पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख
की ही ‘पठान’ और
फिर इसके बाद सनी
देओल की ‘गदर 2’ के
खाते में था। बता
दें कि जवान को
हिंदी के साथ तमिल
और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज
किया गया है। ‘जवान’
का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 800 करोड़ के बहुत
करीब पहुंच गया है। फिल्म
7 सितंबर को सिनेमाघरों में
रिलीज हुई थी। 'जवान'
रविवार को भी धमाकेदार
कमाई करने के लिए
तैयार है। एडवांस बुकिंग
तो यही इशारा करती
है।
कैटरीना ने मुझे 'उरी' में पसंद किया, मुझे वह 'जीरो' में पसंद आईं: विक्की कौशल
'केबीसी 15': बिग बी ने 'याराना' के गाने 'सारा जमाना' की शूटिंग के बारे में की बात
जब आपको 'जाने जान' जैसी कास्ट मिलती है तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है: सुजॉय घोष
Daily Horoscope