मुंबई । मशहूर अभिनेता और डांसर जावेद जाफरी ने वेब सीरीज 'ताजा खबर' सीजन 2 की शूटिंग से पसंदीदा मूमेंट्स शेयर करते हुए बताया कि कैसे वह इस वेब सीरीज की शूटिंग के पहले ही दिन गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसकी वजह से उन्हें शूटिंग पूरी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शूटिंग के अंत में उन्हें एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन भी करना पड़ा।
वह इस वेब सीरीज में यूसुफ का भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया, "सेट पर सबसे यादगार पल शूटिंग का मेरा पहला दिन था, जो काफी थकान भरा था। मैं सीधे क्लाइमेक्स सीन में चला गया और दुर्भाग्य से, मुझे सांस लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ा।"
उन्होंने कहा, "यह सीन धुएं, बारूद और धूल से भरा हुआ था, इसके कारण मेरे सीने में गंभीर संक्रमण हो गया। मुझे शूटिंग के आखिरी समय में एंटीबायोटिक्स लेनी पड़ी। मेरे लिए यह बहुत विचलित करने वाला अनुभव था, इसलिए यह मेरी यादों में हमेशा के लिए रहेगा। इस सीरीज की शूटिंग के एक्शन सीन भी बहुत चुनौतीपूर्ण थे। मैंने अभी तक उसकी फाइनल एडिटिंग नहीं देखी है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह अच्छी होगी।"
बीबी की वाइंस प्रोडक्शंस के बैनर तले रोहित राज और भुवन बाम द्वारा निर्मित और हिमांक गौर द्वारा निर्देशित, इस वेब सीरीज में भुवन बाम का किरदार 'वास्या' मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा इस वेब सीरीज में श्रिया पिलगांवकर, प्रथमेश परब, देवेन भोजानी और शिल्पा शुक्ला प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
आगामी सीजन में, वास्या (भुवन) के लक्ष्य और उसके वरदान को यूसुफ अख्तर (जावेद) चुनौती देते नजर आएंगे। 'ताजा खबर' का दूसरा सीजन 27 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
जावेद जाफरी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 'जवानी जिंदाबाद', 'जीना मरना तेरे संग', 'कर्म योद्धा', 'अमन के फरिश्ते' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह', 'सलाम नमस्ते', 'ता रा रम पम', 'धमाल', '3 इडियट्स', 'डबल धमाल', 'टोटल धमाल', 'जबरिया जोड़ी', 'दे दे प्यार दे', 'कुली नंबर 1' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों में भी देखे गए हैं।
--आईएएनएस
'आयुष्मति गीता मैट्रिक पास' का गाना 'तेरा मेरा मिलना' में अनुज सैनी ने अपना बॉलीवुड सपना जिया, कहा 'ऐसा लगा जैसे मैं डीडीएलजे में हूं'
कलर येलो प्रोडक्शंस के तुम्बाड, निल बटे सन्नाटा और मुक्काबाज़ आईएमडीबी की टॉप 250 लिस्ट में हुई शामिल
'पानी' महाराष्ट्र का गंभीर मुद्दा : प्रियंका चोपड़ा जोनस, राजश्री एंटरटेनमेंट और पर्पल पेबल पिक्चर्स की नई फिल्म पानी 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
Daily Horoscope