नई दिल्ली। अभिनेत्री जैस्मीन भसीन को अब भी लगता है कि राखी सही नहीं थीं, जब उन्होंने दावा किया था कि जैस्मीन ने उन्हें हर्ट किया है। जैस्मीन का कहना है कि राखी ने जानबूझकर बखेड़ा खड़ा किया है और राखी संग उनकी यह लड़ाई उनके खिलाफ साबित हुई है। राखी के साथ हुए अपने इस झगड़े के बारे में बात करते हुए जैस्मीन ने आईएएनएस को बताया, "यह मेरे लिए गलत साबित हुई और मुझे लगता है कि यही राखी का मकसद था। उन्हें यूं ही क्वीन ऑफ रिएलिटी शोज नहीं कहा जाता है। उन्हें पता होता है कि कब, किसे, किस तरह से गुस्सा दिलाना होता है और वह मेरे साथ भी ऐसा करने में कामयाब हुईं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैस्मीन ने आगे कहा, "मेरा इरादा राखी को चोट पहुंचाने का कभी नहीं रहा है और उन्होंने मुझे या घर में किसी और को अपने चेहरे की सेन्सिटिविटी या सर्जरी के बारे में नहीं बताया था, बल्कि इससे पहले वह डक हेड पहनकर पूरे घर में घूमी भी थीं। चूंकि उन्हें चोट पहुंचाना मेरा मकसद नहीं था, इसलिए वह या तो टेबल पर मारने के बाद चोटिल हुई होंगी या डक हेड की वजह से ऐसा हुआ होगा, लेकिन मुझे कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि अपनी चोट को लेकर वह सच नहीं कह रही हैं।"
अभिनेत्री ने आगे कहा, "एक कलाकार के तौर पर अगर मेरे चेहरे को कुछ होता है, तो मैं उसे गंभीरता से लूंगी। जब बिग बॉस ने उन्हें बाहर जाकर ट्रीटमेंट कराने का ऑप्शन दिया, तो उन्होंने मना कर दिया। मुझे उनके नाक में भी कुछ अलग महसूस नहीं हुआ, पहले जैसा ही लगा। राखी ने जो किया वह बेशक मेरे खिलाफ रहा, लेकिन मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि मैं अपने लिए खड़ी हुई थी।" (आईएएनएस)
शादी गीत 'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगे' का वीडियो वायरल
सीरीज तांडव के कंटेंट पर भड़की कंगना रनौत
सोनाली बेंद्रे ने किताब पढ़कर की नए साल की शुरूआत
Daily Horoscope