मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि वह बहन खुशी को जब तक तंग नहीं करती हैं, तब तक उनका दिन अधूरा रहता है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर कीं, तस्वीर में दोनों बहने एथनिक कपड़े में कैमरे के सामने पोज देतीं नजर आ रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "दिन में जब तक मैं अपनी बहन को तंग नहीं कर लेती, वो दिन अधूरा सा लगता है।"
हाल ही में अभिनेत्री फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में नजर आई थीं। उन्हें अगली बार फिल्म 'रूहीआफजा', 'तख्त' और 'दोस्ताना 2' में देखा जाएगा।
--आईएएनएस
पृथ्वीराज के लिए अक्षय नहीं सन्नी देओल थे पहली पसन्द
4थे दिन जाकर 100 करोड़ को छूने में सफल हुई सरकारू वारी पाटा
5वें सप्ताहांत में भी केजीएफ-2 ने मारा छक्का, रो पड़े जयेश भाई?
Daily Horoscope