मुंबई । स्टैंडअप कॉमेडियन जेमी लीवर को डिजिटल इंटरैक्टिव क्विज शो की मेजबानी के लिए अनुबंधित किया गया है। लोकप्रिय कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी जेमी 'फॉर योर इनफॉर्मेशन' शो में एक नवोदित पत्रकार का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो स्मार्ट और जिज्ञासु है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंटरएक्टिव क्विज पॉप कल्चर से लेकर खेल, राजनीति से लेकर बॉलीवुड सबको हंसी के पुट के साथ कवर करेगा।
उन्होंने साझा किया कि वह 'फॉर योर इंफॉर्मेशन' के लिए कुछ मजेदार क्रिएट करने को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, "इस शो में मैं कई चीजें पहली बार करूंगी-मेरे पहले इंटरएक्टिव शो को होस्ट करने से लेकर वीडियो प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने तक। मेरे लिए इस फनी, जिज्ञासु लड़की-नेक्स्ट-डोर कैरेक्टर को दर्शाना बड़ा मजेदार है।"
'फॉर योर इंफॉर्मेशन' फ्लिपकार्ट ऐप पर 16 जनवरी से लाइव होगा। (आईएएनएस)
संजय दत्त ने 65 की उम्र में फिर से की शादी, तस्वीर वायरल
क्या देवरा के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल होगी वेट्टैयन: द हंटर, एडवांस में मचाई धूम
"भूल भुलैया 3" की स्टारकास्ट ने जयपुर में मचाया धमाल : राजमंदिर सिनेमा में ट्रेलर रिलीज, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी का जलवा
Daily Horoscope