मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनीत जब हैरी मेट सेजल की कमाई भारत में रिलीज के चार दिनों बाद 50 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। फिल्म निर्माताओं के मुताबिक, इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म ने चार अगस्त को फिल्म रिलीज के बाद 52.90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब हैरी मेट सेजल ने अपने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपए की कमाई की और शनिवार व रविवार को फिल्म ने क्रमश: 15 करोड़ रुपए और 15.50 करोड़ रुपए कमाए। हालांकि, रक्षाबंधन को फिल्म मात्र 7.15 करोड़ रुपए की ही कमाई कर सकी। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक है और बॉलीवुड को हिट फिल्म की आवश्यकता है।
आदर्श ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा, ट्यूबलाइट, जग्गा जासूस, मुन्ना माइकल, जब हैरी मेट सेजल। बॉलीवुड बुरे दौर से गुजर रहा है। हैरान कर देने वाली बात है कि दिग्गजों की फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर काम नहीं कर रही हैं। दर्शकों का कोई दोष नहीं। समस्या इसी में है।
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope