बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों अक्षय कुमार की बेहद चर्चा हो रही है। यह चर्चा उनकी जॉली एलएलबी-2 को लेकर नहीं बल्कि इस बात पर हो रही है आखिर क्या सोचकर उन्होंने शाहरुख खान से टकराव मोल लिया है। क्योंकर वे शाहरुख खान के गिरते हुए करिअर को और गिराने पर तुले हैं। वर्तमान में अक्षय कुमार निश्चित रूप से शाहरुख खान से बडे सितारे हैं। उनकी फिल्म हिट हो रही हैं और शाहरुख खान की फिल्मों को दर्शक नकार रहे हैं। कहने को तो शाहरुख खान की फिल्म रईस ने इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड का कारोबार किया है, इसके बावजूद यह असफल फिल्म है। इम्तियाज अली की आगामी 11 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘रहनुमा’ (अभी शीर्षक तय नहीं) से शाहरुख खान को अपने करिअर को एक बार फिर से ऊपर उठने की उम्मीद थी, वह अब निराशा में बदल रही है। इस दिन अक्षय कुमार ने 2 जून को प्रदर्शित होने वाली ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ को उनके सामने प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी है। अक्षय की इसी घोषणा ने अभी से यह तय कर दिया है कि शाहरुख खान की एक और फिल्म असफल होगी। डालते हैं एक नजर उन कारणों पर जिनके चलते अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म को 2 जून के स्थान पर 11 अगस्त को प्रदर्शित करने का मानस बनाया है—
नागा चैतन्य के मंगलसूत्र पहनाते ही भावुक हो रो पड़ी थीं दुल्हनिया शोभिता धुलिपाला
सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद का हौसला बढ़ाते नजर आए ऋतिक रोशन
पुराने दोस्तों संग यादों की सैर पर निकलीं मनीषा कोइराला
Daily Horoscope