माले (मालदीव) । अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का कहना है कि वे 43 की उम्र में स्किन डाइव करना सीख रही है और उनका कहना है कि कुछ सीखने के लिए कभी भी ज्यादा देर नहीं होती। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुष्मिता ने सोमवार को एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "43 की उम्र में स्किन डाइव सीख रही हूंं। कभी भी कुछ सीखने के लिए देर नहीं होती, केवल पहला कदम बढ़ाने की जरूरत होती है, बाकी अपने आप हो जाता है।"
उन्होंने कहा, "मैं तब तक समुद्र में गोता लगाती रही, जब तक कि सीख ना जाऊं। शुक्रिया हुसैन हसम एक सांच की ताकत को सीखाने के लिए।"
उन्होंने अपने प्रेमी रोमन शॉल और बेटी अलीसा के साथ कई तस्वीरें और वीडियो साझा की। वे सभी इस तकनीक को सीख रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर के शीर्षक में लिखा, "मैं सबसे साहसी 10 वर्षीय लड़की को जानती हूं और उसकी मां होने पर मुझे गर्व है। यही वह गिफ्ट है, जो मैं उसके 10वें जन्मदिन पर दे सकती थी। अलीसा उस वक्त केवल 5 साल की थी, जब रीनी और मुझे पीएडीआई ओपन वॉटर स्कूबा ड्राइवर का सर्टिफिकेट मिला था, और उस समय वह काफी नाराज थी कि स्कूबा ड्राइविंग के लिए न्यूनतम आयु 10 साल है। उसने इस दिन के लिए पांच जन्मदिनों तक इंतजार किया है।"
---आईएएनएस
पृथ्वीराज के लिए अक्षय नहीं सन्नी देओल थे पहली पसन्द
4थे दिन जाकर 100 करोड़ को छूने में सफल हुई सरकारू वारी पाटा
5वें सप्ताहांत में भी केजीएफ-2 ने मारा छक्का, रो पड़े जयेश भाई?
Daily Horoscope