मुंबई। फिल्मकार शशांक खैतान की आगामी फिल्म ‘धडक़’ की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म के निर्माता करण जौहर ने मंगलवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें खैतान दोनों कलाकारों ईशान और जाह्नवी के साथ नजर आ रहे हैं।
करण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘‘धर्मा मूवीज की सबसे गर्मजोशी से भरपूर तिकड़ी। शशांक खैतान वास्तव में सबसे मजबूत मार्गदर्शक, गुरु, दोस्त और सबसे बढक़र निर्देशक हैं। जाह्नवी और ईशान सच में ‘धडक़’ की धडक़न हैं।’’
‘धडक़’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है। जाह्न्वी इस फिल्म से बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं, जबकि ईशान फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से अभिनय की दुनिया में आगाज कर रहे हैं।
(आईएएनएस)
विराट की इस टी-शर्ट में अनुष्का फिर दी दिखाई...
सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म “वीरे दी वेडिंग” का ट्रेलर हुआ रिलीज..
तीन साल बाद फिर कश्मीर की वादियों में पहुंचे दबंग खान
Daily Horoscope