साउथ इंडियन स्टार थलपति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। इसने कई रिकॉर्ड बनाए। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल और तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। जो लोग इस फिल्म का मजा सिनेमाघरों में नहीं ले पाए, उनके लिए खुशखबरी है। वे जल्द ही इसे OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। फिल्म 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क डॉट कॉम के अनुसार फिल्म ने दुनियाभर में 449 करोड़ रुपए कमाए। भारत में यह कलेक्शन 249 करोड़ रुपए रहा। वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म अब डिजिटल वर्ल्ड में धमाल मचाने को तैयार है। यह 3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसकी घोषणा स्ट्रीमिंग दिग्गज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की।
नेटफ्लिक्स ने फिल्म से
एक पोस्ट शेयर करते हुए
लिखा, “क्या आपने कभी
किसी शेर को गोट
बनते देखा है?! थलपति
विजय की G.O.A.T- द ग्रेटेस्ट ऑफ
ऑल टाइम 3 अक्टूबर को तमिल, तेलुगु,
मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में
नेटफ्लिक्स पर आ रही
है. #TheGOATOnNetflix.”
फिल्म की सफलता पर
वेंकट प्रभु ने कहा, “भगवान
दयालु हैं!!! आप सभी को
धन्यवाद जिन्होंने हमारे #GOAT
#TheGreatestOfAllTime को
एक मेगा ब्लॉकबस्टर बनाया।”
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा
रहा है कि नेटफ्लिक्स
ने फिल्म के डिजिटल राइट्स
लगभग 90 करोड़ रुपए में खरीदे
हैं।
पुष्पा 2 : रॉकस्टार डीएसपी द्वारा कम्पोज ‘द कपल सॉन्ग’ ने छह भाषाओं में 250 मिलियन से ज़्यादा व्यूज किए प्राप्त
ऋतिक रोशन से विनीत कुमार सिंह तक : एयर फोर्स डे पर बी-टाउन एक्टर्स की एक झलक, जिन्होंने निभाये एयरफोर्स ऑफिसर्स के किरदार
अपने किरदार में डूब जाने का मौका देता है ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनाक्षी सिन्हा
Daily Horoscope