• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वतंत्रता दिवस पर ईशा कोप्पिकर का आह्वानः गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ाई ही भारत की असली ताक़त

Isha Koppikar call on Independence Day: The fight against poverty and illiteracy is India real strength - Bollywood News in Hindi

मुंबई। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने देश के सामने मौजूद सामाजिक चुनौतियों पर एक भावुक संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक स्वतंत्रता तो हासिल कर ली गई है, लेकिन भारत की असली परीक्षा अब गरीबी और अशिक्षा से मुक्ति पाने में है। ईशा ने अपने बयान में कहा, "जब हम अपना तिरंगा फहराते हैं और राष्ट्रगान गाते हैं, तो हमें उन दो सबसे बड़े दुश्मनों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो आज भी हमारे देश को पीछे धकेल रहे हैं।" उन्होंने देश की ऐतिहासिक स्वतंत्रता की लड़ाई की तुलना आज की इन चुनौतियों से करते हुए कहा कि सच्ची स्वतंत्रता तभी मिलेगी जब हर नागरिक को बुनियादी ज़रूरतें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। ईशा ने नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी पर ज़ोर देते हुए कहा, "हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें राजनीतिक स्वतंत्रता दिलाई थी, लेकिन आज हमारे देश की असली परीक्षा तब होगी जब कोई बच्चा भूखा न सोए और कोई युवा शिक्षा से वंचित न रह जाए। यह हमारी नई आज़ादी की लड़ाई है, जिसमें हर भारतीय की भागीदारी जरूरी है।"
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल यह याद करने का दिन नहीं है कि हमने क्या हासिल किया है, बल्कि यह सोचने का भी अवसर है कि हमें अभी और क्या-क्या पाना है। ईशा ने सभी से उसी दृढ़ संकल्प को अपनाने का आग्रह किया, जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया था, ताकि गरीबी और अशिक्षा को खत्म किया जा सके। उनका संदेश तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब भारत वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है, लेकिन अभी भी सामाजिक-आर्थिक असमानताओं से जूझ रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Isha Koppikar call on Independence Day: The fight against poverty and illiteracy is India real strength
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: isha koppikar, independence day, freedom, poverty, illiteracy, social justice, india, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved