• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'देख रहा है बिनोद?'... 'पंचायत' से मशहूर हुए अभिनेता दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक, साझा किया अनुभव

Is Binod watching?... Actors Durgesh Kumar and Ashok Pathak, who became famous with Panchayat, shared their experience - Bollywood News in Hindi

मुंबई । लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' में अभिनेता दुर्गेश कुमार 'भूषण' के किरदार से और अशोक पाठक अपने 'बिनोद' के किरदार से घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं। दोनों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके निभाए गए किरदार इतने पॉपुलर हो जाएंगे। दुर्गेश कुमार ने कहा, "जब मैंने पंचायत के पहले सीजन की शूटिंग की थी, तब उसे चंदन जी ने डायरेक्ट किया था, जो इसके लेखक भी हैं। सच बताऊं तो मुझे कभी लगा ही नहीं था कि यह शो इतना पॉपुलर हो जाएगा। फिर दूसरा और तीसरा सीजन आया, जिसे दीपक मिश्रा सर ने डायरेक्ट किया। इन सीजन को लेकर भी मुझे अंदाजा नहीं था कि यह इतना बड़ा हिट होगा।"
दुर्गेश कुमार ने कहा कि जब उनके डायलॉग वायरल होने लगे, तो उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ।
दुर्गेश ने कहा, "मुझे लगने लगा कि शायद अब मुझे और भी काम मिलने लगेगा। इस बार भी मेरे अकेले पोस्टर बने, जैसे तीसरे सीजन में और 'पंचायत' के 5 साल पूरे होने पर बने थे। मैं बहुत खुश हूं। मैंने इसका खूब जश्न मनाया।"
दुर्गेश ने बताया कि उनका परिवार बहुत खुश था।
उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि धीरे-धीरे हमारे सपने सच होते हैं। पिछले छह महीनों से मैं पूरे भारत में शूटिंग कर रहा हूं, और हर जगह लोग मुझे पहचानते हैं, कभी भूषण शर्मा के नाम से, कभी दुर्गेश कुमार के नाम से, कभी बनराकस के नाम से। हर एयरपोर्ट पर कम से कम 50-60 लोग मेरे साथ फोटो खिंचवाने के लिए रुक जाते हैं और बहुत प्यार देते हैं। यह सब देखकर दिल बहुत खुश हो जाता है।"
अशोक ने बताया कि बिनोद बहुत कम बोलता है, इसलिए उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका किरदार इतना मशहूर हो जाएगा।
अशोक ने कहा, "बिनोद की चुप्पी और हल्के-फुल्के भाव ने लोगों के दिलों को छू लिया। 'देख रहा है बिनोद?' वाला मीम बड़ी तेजी से वायरल हुआ और अचानक, मैं बिना एक शब्द बोले हर जगह मशहूर हो गया। जब मैंने खुद को इतना लोकप्रिय होते देखा, तो मुझे ऐसा लगा जैसे एक शांत और खास जीत हासिल हुई हो।"
अशोक ने कहा कि जब उन्हें पूरे देश से इतना प्यार मिला, तो वे भावुक होकर रो पड़े।
अशोक ने कहा, ''मैंने अपनी एक तस्वीर अपने पापा को भेजी और कहा, 'पापा, मैंने कर दिखाया', पंचायत ने मेरी जिंदगी बदल दी। इसने साबित कर दिया कि चाहे किरदार कितना भी छोटा हो, अगर उसे दिल से निभाया जाए तो वह सबसे गहरा असर छोड़ सकता है।''
'पंचायत' को चंदन कुमार ने लिखा और दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया। यह शो द वायरल फीवर नाम की कंपनी ने बनाया और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया।
'पंचायत सीजन 4' का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है। इसमें वहीं पुराने कलाकार जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा अहम रोल में नजर आए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Is Binod watching?... Actors Durgesh Kumar and Ashok Pathak, who became famous with Panchayat, shared their experience
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchayat, durgesh kumar, ashok pathak, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved