मुंबई। अभिनेत्री मंदिरा बेदी का कहना है कि ऑनलाइन ट्रॉलिंग उन्हें किसी हमले जैसा लगता है और साथ ही उन्होंने महसूस किया कि भारतीय पुरुष डरपोक होते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंदिरा ने कहा, ‘‘मेरे आसपास मुझ पर राय बनाने वाले पुरुषों के पर्याप्त मामले हैं, लेकिन यह काफी हद तक आमने-सामने था, इसलिए मुझे वापसी का मौका मिला।’’
अभिनेत्री का कहना है कि डिजिटल युग में चीजें बदल गई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सोशल मीडिया के कारण अब चीजें बदल गई हैं। मेरा हालांकि इतने वर्षों का अनुभव कहता है कि भारतीय पुरुष डरपोक हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आम तौर पर मैं इस तरह की टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देती, क्योंकि एक तरफ मेरे पास महिलाएं हैं, जो मुझे उनकी प्रेरणा कहती हैं और दूसरी तरफ मुझे पुरुष शर्मिंदगी वाली टिप्पणी करते हैं।’’
उन्होंने ‘एमटीवी ट्रोल पुलिस’ पर अपने विचार साझा किए।
शो की मेजबानी जरीन खान करेंगी। इसका प्रसारण एमटीवी पर होगा।
(आईएएनएस)
वैष्णो देवी पर लक्ष्मी मंचू ने कहा, नश्वर समझ से परे है आध्यात्म
कलाकारों का सबसे ज्यादा शोषण होता है : जसलीन रॉयल
'आदिपुरुष' के निर्देशक ने तिरुपति मंदिर में कृति सेनन को किया गुडबाय किस , हुई आलोचना
Daily Horoscope