मुंबई | अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का पहला शूटिंग शेड्यूल भारत में पूरा हो चुका है और अब पूरी टीम स्कॉटलैंड में अगले शेड्यूल की तैयारी कर रही है। फिल्म बॉलीवुड के दो सबसे बड़े एक्शन हीरो अक्षय और श्रॉफ को एक साथ लेकर आई है। पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रूप में हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोशल मीडिया पर निर्माता जैकी भगनानी, टाइगर श्रॉफ और अली अब्बास जफर ने एक तस्वीर साझा की।
जैकी भगनानी ने कहा, हमने अभी बीएमसीएम का पहला भारत शेड्यूल पूरा किया है। मेरे जीवन में यह भावनात्मक रहा है। यह मेरे पिता का एक ड्रीम आईपी था और अब हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं।
थिएटर में इस फिल्म को देखने के लिए आप लोगों का इंतजार नहीं कर सकता। हमारे इस सपने को सच करने के लिए बड़े मियां अक्षय कुमार, छोटे मियां टाइगर जेकी श्राफ, पृथ्वी और एली अब्बास जाफर को धन्यवाद।
टाइगर ने एक बीटीएस तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, अक्षय कुमार के साथ सवारी करना और बुरे लोगों को लात मारना एक सम्मान की बात है। एक सिनेमाघर में जल्द आ रहा हूं।
वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट 'बड़े मियां छोटे मियां' पेश कर रहे हैं, जिसे अली अब्बास जफर ने लिखा और निर्देशित किया है, जिसे वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया है। यह दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
--आईएएनएस
नहीं रहे मशहूर पटकथा लेखक प्रयागराज, अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत संग किया था काम
राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सनी, आमिर खान होंगे निर्माता
28 सितम्बर को प्रदर्शित होगी चन्द्रमुखी-2, रिलीज हुआ ट्रेलर, भूत बनी हैं कंगना
Daily Horoscope