नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे हमेशा पर्दे पर अपने कॉमिक के लिए जाने जाते रहे हैं। रुचि नारायण निर्देशित एनिमेशन फिल्म ‘हनुमान द दमदार’ के लिए सलमान खान, जावेद अख्तर जैसे दिग्गजों के साथ अपनी आवाज देने वाले चंकी का कहना है कि इस फिल्म का अंदाज कॉमिक है, लेकिन यह हल्के-फुल्के अंदाज में एक मजबूत संदेश देती है। दो जून को रिलीज हो रही फिल्म ‘हनुमान द दमदार’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए चंकी ने बताया, ‘‘हमारे लिए यह फिल्म बहुत ही खास है। यह फिल्म हमारे धार्मिक मूल्यों और संस्कृति पर आधारित है, जिसे हम नई पीढ़ी को सिखाना चाहते हैं। चूंकि यह एनिमेटेड फिल्म है, इसलिए हमने बहुत ही हल्के-फुल्के माध्यम से फिल्म का सारांश बताने की कोशिश की है।’’
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हनुमान के चरित्र पर इससे पहले भी ‘मारुति’, ‘बाल हनुमान’ और ‘हनुमान रिटन्र्स’ जैसी कई एनिमेटेड फिल्में बन चुकी हैं। चंकी से जब पूछा गया कि ‘हनुमान द दमदार’ में खास क्या है, तो उन्होंने बताया, ‘‘इसकी इसकी भाषा सबसे अलग है। हमने इस फिल्म में आम बोलचाल की भाषा का इस्तेमाल किया है। आजकल के बच्चे जिस तरह के शब्दों और भाषा से परिचित हैं, हमने उसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, ताकि वे अच्छी तरह समझ सकें।’’
‘हाउसफुल’ में पास्ता के किरदार ने उन्हें बच्चों का पसंदीदा बना दिया था और अब वह एक बार फिर फिल्म ‘हनुमान द दमदार’ के साथ बच्चों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में चंकी ने टूर गाइड ‘नाजुक’ के लिए आवाज दी है। इसके बारे में चंकी ने बताया, ‘‘नाजुक गाइड बहुत ही नाजुक है। यह एक एनिमेशन से भरी फिल्म है, जिसमें हमने काफी अलग-अलग चीजों को शामिल किया है। इस फिल्म को लेकर लोगों का मानना है कि यह केवल एनिमेटेड फिल्म हैं, जिसके लिए हमने अपनी आवाज दी है, लेकिन ऐसा वास्तव में नहीं है। इस फिल्म के लिए हमने अभिनय भी किया है।’’
'साधारण को असाधारण बनाने वाले इंसान थे दिलीप साहब', जयंती पर सायरा बानो ने सुनाई मोहब्बत की दास्तां
कपूर खानदान ने की पीएम मोदी से मुलाकात, करीना ने तैमूर और जेह के लिए लिया ऑटोग्राफ,यहां देखे तस्वीरें
अनुपमा : बाल श्रम पर सशक्त सामाजिक संदेश और आत्मनिरीक्षण का आह्वान
Daily Horoscope