फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने कहा कि ‘बाहुबली 2- द कॉनक्ल्यूजन’ को आईमेक्स
प्रारूप में रिलीज करने का फैसला फिल्म के स्तर और महत्ता को बढ़ाएगी।
आपको बता दें कि राजामौली निर्देशित यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होने जा
रही है।
अपने एक ट्वीट में राजामौली ने कहा, ‘जिस पैमाने पर और
भव्यता के साथ हमने इस फिल्म को बनाया है, उसके कारण यह दर्शकों को अधिक
पसंद आ रही है।’ राजामौली ने कहा कि वह आईमेक्स प्रारूप में ‘बाहुबली 2- द
कॉनक्ल्यूजन’ की रिलीज के लिए उत्साहित हैं।
केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ के टीज़र में सुनील शेट्टी की दमदार मौजूदगी, सिनेमा को नई परिभाषा देने का करिश्मा
बाफ्टा में भी एमिलिया पेरेज़ से हारी ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट
कॉमेडी सीरीज 'दुपहिया' में साथ नजर आएंगे गजराज और रेणुका, 'धड़कपुर' की दुनिया से कराएंगे रूबरू
Daily Horoscope