मुंबई। अभिनेत्री इलियान डिक्रूज (Ileana D Cruz) इस बात को लगभग मान चुकी हैं कि वह रात को नींद में चलती हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर वह नींद में नहीं चलती हैं तो सुबह उन्हें अपने पैरों में सूजन और जख्म क्यों देखने को मिलते हैं। इलियाना ने शनिवार को अपनी इसी चिंता को अपने प्रशंसकों संग साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मैं अब इस बात को पूरी तरह से मान चुकी हूं कि मैं नींद में चलती हूं..शायद ऐसा ही है क्योंकि सुबह उठने पर जब रहस्यमयी ढंग से मेरे पैरों में सूजन या घाव देखने को मिलते हैं तो इसे समझने का और कोई तरीका नहीं बचता।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इलियाना के इस पोस्ट को पढ़कर उनके प्रशंसकों को उनकी चिंता वाकई में सताने लगी और लोगों ने उन्हें कमरे में एक वीडियो कैमरा लगाने की सलाह दी। हालांकि कुछ फैंस ने इस किस्से को हॉन्टेड या भूतहा भी बताया।
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "जब आप जागती हैं तो खुद को बिस्तर पर ही पाती हैं या किसी और जगह पर। यदि खुद को किसी और जगह पर पाती हैं तो यह स्लीप वॉकिंग है अन्यथा आप भूतों की शिकार हो सकती हैं।" (आईएएनएस)
बिग बी ने सऊदी अरब वाले दोस्त को गिफ्ट की 'शहंशाह' जैकेट
कंगना रनौत ने कॉलेज के दिनों की थ्रोबैक फोटो की पोस्ट...देखे तस्वीरें
आदिपुरुष: रामनवमी पर शुरू होगा मैग्नम ओपस का प्रमोशन, इस महीने रिलीज होगा ट्रेलर
Daily Horoscope