‘जवान’
की हर जगह चर्चा
हो रही है। फिल्म
के संवाद भी सभी को
पसंद आ रहे हैं।
फिल्म में हिन्दी सिनेमा की क्यूट
गर्ल आलिया भट्ट को लेकर
भी एक संवाद है जिसको
लेकर अब राइटर सुमित
अरोड़ा ने खुलासा किया
है। सुमित ने एक इंटरव्यू
में कहा कि मैं
आलिया भट्ट को लेकर
थोड़ा शंका में था,
लेकिन शाहरुख खान सर ने
कहा नहीं ये अच्छा
है। इसे रखो ये
अच्छा लगेगा। तो उनके कहने
पर हमने आलिया भट्ट
वाली लाइन रखी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैंने थिएटर में लोगों को
वो लाइन बोलते हुए
देखा। मैं गेटी गैलेक्सी
गया, पीवीआर और अलग-अलग
थिएटर में गया और
उस लाइन को लेकर
दर्शकों का वैसा ही
रिएक्शन मिला। इसके अलावा शाहरुख
के जब मैं विलेन
बनता हूं ना तो
मेरे सामने कोई हीरो नहीं
टिकता को लेकर सुमित
ने कहा कि ये
शाहरुख के अब तक
जो विलेन के किरदार निभाए
थे उनको ट्रिब्यूट था।
सुमित ने कहा कि
ये लाइन शाहरुख पर
फिट बैठती है। ये लाइन
मैं सीक्वेंस में इस्तेमाल करना
चाहता था। ये बिल्कुल
सही बैठी क्योंकि ‘डर’
और ‘बाजीगर’ में जो उनका
किरदार था वो काफी
शानदार था। तो मुझे
लगा इस लाइन को
मैं मिस नहीं कर
सकता।
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 99 रुपये में फिल्म देख सकते हैं दर्शक
नहीं रहे '3 इडियट्स' के अभिनेता अखिल मिश्रा
फिल्म 'किल' में खलनायक के रूप में पहचान मिलना सम्मान की बात : राघव जुयाल
Daily Horoscope