नई दिल्ली। आगामी फिल्म ‘संजू’ में करिश्मा तन्ना द्वारा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का किरदार निभाने की चर्चा जोरों पर हैं, लेकिन टीवी शो ‘नागिन-3’ की अभिनेत्री ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर उनकी (माधुरी दीक्षित की) बायोपिक बनती है तो वह उसमें माधुरी की भूमिका निभाना पसंद करेंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘संजू’ में रणबीर कपूर अभिनेता संजय दत्त की भूमिका में हैं। फिल्म में करिश्मा की भूमिका के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह ‘संजू’ में माधुरी के किरदार में हैं, करिश्मा तन्ना ने मुंबई से आईएएनएस को टेलीफोन के जरिए बताया, ‘‘मैं इस बारे में नहीं बता सकती, लेकिन मैं एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हूं।’’
उन्होंने कहा कि वह माधुरी का किरदार निभाने की इच्छुक हैं।
लाइसेंस टू स्ले : टाइगर श्रॉफ ने जेम्स बॉन्ड के आकर्षण से सबको चौकाया
बॉलीवुड की मोरनी : सान्या मल्होत्रा ने आंख पर डांस रील से ऑनलाइन जीत रही है दर्शकों का दिल
फिल्मी जंक्शन : पंजाबी- डेथ डे फिल्म पर बन सकती है अच्छी हिंदी फिल्म
Daily Horoscope