• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मैं एक साधारण टीनएजर जैसा बर्ताव करने की कोशिश करती हूं : अनन्या पांडे

मुंबई। इस साल फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (Student of the Year 2) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का कहना है कि हालांकि उनकी जिंदगी इस फिल्म के बाद से बदल गई है, लेकिन वह एक ‘नॉर्मल टीनएजर’ के जैसा बर्ताव करने की कोशिश करती हैं।
20 वर्षीय अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, ‘‘मेरे ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ करने के बाद जिंदगी अवश्य ही बदल गई है। अब लोग मुझे ज्यादा पहचानने लगे हैं। लगता है कि अब आपने एक नाम कमाया है, लेकिन मैं जितना हो सके सामान्य बर्ताव करने की कोशिश करती हूं। मैं एक नॉर्मल टीनएजर की तरह रहने की कोशिश करती हूं जो कि मैं हूं। मैं अपने परिवार और दोस्तों संग घूमने जाती हूं। मैं जितना हो सके, नॉर्मल चीजों को करने की कोशिश करती हूं।’’

अनन्या मशहूर एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं। उनका कहना है कि एक एक्टर के घर में पैदा होने का उन्हें सौभाग्य मिला जिससे बॉलीवुड में उनका सफर काफी सहज रहा। हालांकि अनन्या का मानना है कि स्टार किड होने से बॉलीवुड में एंट्री तो आसानी से मिल जाती है, लेकिन अगर आप काबिल नहीं हैं तो कोई आप पर पैसा नहीं लगाएगा।

आने वाले समय में अनन्या अभिनेता कार्तिक आर्यन संग ‘पति, पत्नी और वो’ में नजर आएंगी। अनन्या अपने पिता के साथ भी काम करना चाहती हैं।

अनन्या ने कहा, ‘‘मैं एक ऐसे ऑफर का इंतजार कर रही हूं जहां मुझे अपने पिता के साथ काम करने का मौका मिले। मुझे उम्मीद है कि कोई हमें साथ में किसी फिल्म का ऑफर दे। अगर कोई सुन रहा है, तो प्लीज ऐसा कीजिए।’’

‘पति, पत्नी और वो’ साल 1978 में आई बी.आर.चोपड़ा की फिल्म की रीमेक है। इस नए संस्करण का नाम भी पुरानी फिल्म के नाम पर ही रखा गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-I try to behave like a normal teenager: Ananya Pandey
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ananya pandey, अनन्या पांडे, karan johar, student of the year 2, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved