मुंबई। अभिनेत्री तारा शर्मा अपने सफल प्रोजेक्ट ‘द तारा शर्मा शो’ की क्रिएटर, लेखिका और सह-निर्माता बनकर खुश हैं, लेकिन उनका कहना है कि कभी-कभी एक अच्छी पटकथा वाली फिल्म करने का प्रस्ताव मिलना अच्छा लगता है। उन्होंने एक लघु फिल्म और फीचर फिल्म के साथ अभिनय में वापसी की है, लेकिन वह और ज्यादा काम करना चाहती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक समय लिरिल गर्ल के रूप में जानी जाने वाली तारा ने 2002 में आई फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।
बड़े पर्दे पर वह आखिरी बार फिल्म ‘10 एमएल लव’ (2012) में नजर आई थीं।
अब वह एक बार फिर अभिनय की दुनिया में वापसी आ गई हैं।
तारा ने आईएएनएस को बताया, ‘‘मैं अपना शो करने और बच्चों की परवरिश में व्यस्त थी। लेकिन, मैं हमेशा से फिर से अभिनय करना चाहती थी। मुझे लगता है कि मैंने अपना आत्मविश्वास खो दिया था। अचानक, अनुषा बोस (लघु फिल्म ‘शेम’ की निर्देशक) ने मुझे फोन किया।’’
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा, ‘एक छोटा सा किरदार है, लेकिन क्या तुम करना चाहोगी?’ मैंने कहा, ‘बिल्कुल’। मैंने कभी भी किरदार कितना बड़ा है इस पर ज्यादा धयान नहीं देकर अच्छे प्रोजेक्ट पर ध्यान दिया है।’’
उन्होंने कहा कि उन्हें काम करने में मजा आया और आत्मविश्वास भी लौट आया।
सई पल्लवी-स्टारर 'गार्गी' 15 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार
अभिनेता विशाल नई फिल्म 'लट्ठी' के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
बहुभाषी अभिनेत्री पवित्रा लोकेश ने पीछा करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
Daily Horoscope