मुंबई। ‘लगान’, ‘रंग दे बसंती’, ‘पीके’, ‘दंगल’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग अवतार में नजर आने वाले अभिनेता आमिर खान ने कहा कि वह कुछ नया नहीं करने को लेकर डरते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टाटा स्काई एक्टिंग अड्डा पर ‘आमिर की पाठशाला’ में आमिर ने अपनी सफलता, बतौर निर्माता अपनी जिम्मेदारी व अन्य पहलुओं पर बात की।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं असफल होने से नहीं डरता हूं। मैं कुछ नया ट्राई नहीं करने से डरता हूं। बतौर निर्माता और निर्देशक जब कोई कहानी दर्शकों को छूती है तो तब मैं महसूस करता हूं कि मैंने कुछ हासिल कर लिया है।’’
काफी कम उम्र से ही आमिर अपने निर्देशक पिता ताहिर हुसैन से काफी प्रभावित थे तो उनसे हमेशा उनसे पूछा करते थे कि आप एक लाइन में कैसे किसी कहानी को बताएंगे? आपकी कहानी का आधार क्या है? इन सवालों ने फिल्मों की पटकथाओं के चयन के लिए आमिर के जीवन में आधार स्थापित किया।
'खुदा हाफिज : चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा' की शूटिंग के दौरान बेहोश हुए विद्युत जामवाल
सूर्या ने स्वीकार किया अकादमी का आमंत्रण, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
निया शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो 'पैसा पैसा' रिलीज हुआ
Daily Horoscope