नई दिल्ली। ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ की अभिनेत्री आहना कुमरा आजकल शॉर्ट फिल्मों और टीवी व वेब सीरीज में व्यस्त दिखती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनका कहना है कि कम फीचर फिल्में करना उन्होंने नहीं चुना है।
आहना ने आईएएनएस को ईमेल से दिए गए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने कम फीचर फिल्में करना नहीं चुना है। अभिनेता और अभिनेत्रियों को बहुत कम फीचर फिल्में मिलती है, खासकर अगर आप लॉबिंग नहीं कर रही हो या यहां कोई आपके लिए परेशान ना हो रहा हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैंने ऐसा करना नहीं चुना। क्योंकि मेरे पास जो पटकथाएं आती थी, वे मुझे अधिक उत्साहित नहीं कर रही थी। हालांकि मैं कहना चाहूंगी कि मैं ज्यादा से ज्यादा फीचर फिल्में करना चाहती हूं। लेकिन ऐसा कुछ हो जो मुझे उत्साहजनक लगे, तभी मैं फीचर फिल्में कर पाऊंगी।’’
उनकी अगली फीचर फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइमिनिस्टर’ रिलीज हो रही है, जिसमें उन्होंंने प्रियंका गांधी की भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं लगातार बहुत सारा काम कर रही हूं और ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ रिलीज होने के बाद यह मेरे लिए वरदान सिद्ध हुआ और मैं अब कई सारी भूमिकाओं के साथ प्रयोग कर रही हूं।’’
(आईएएनएस)
तापसी पन्नू के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज
'भोला' के रिलीज डेट पर जारी होगा अजय देवगन की 'मैदान' का टीजर
क्या दीपिका पादुकोण ने एयरपोर्ट पर जेसन डेरुलो को किया इग्नोर!
Daily Horoscope