नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी एक ऐसी अभिनेत्री हैं,
जिन्हें पता है कि उनके लिए कोई न तो फिल्में बना रहा है और ना ही उनके
करियर के लिए योजना बना रहा है, लेकिन उनके अंदर आत्मविश्वास है, जिसके
कारण वे निडर होकर फैसला लेती हैं। वे लड़कियों की पढ़ाई की पुरजोर वकालत
करती हैं, क्योंकि इससे महिला समुदाय तथा पूरा देश समृद्ध होगा। अदिति ने
बताया, ‘‘मैं वर्तमान में जीती हूं और हमेशा आगे का सोचती हूं। मैं 2010-11
से काम कर रही हूं। कभी-कभी लडख़ड़ाई भी, लेकिन बाद में संभल गई।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हैदराबाद
में जन्मीं और दिल्ली में पलीं-बढ़ीं अदिति ने राकेश ओम प्रकाश मेहरा की
फिल्म ‘दिल्ली-6’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह हिंदी और तमिल
सिनेमा में काम कर रही हैं। उनका कहना है कि ऐसे भी दिन आए जब उन्हें लगा
कि वे फिल्मी दुनिया से बाहर हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ज्यादा
करने, ज्यादा सीखने और ज्यादा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहती
हूं।’’
राम चरण 'आरसी15' की आकर्षक शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार
दीपिका और रणवीर सिंह ने विदेश में दिखाया अपना हुनर
'इराविन निझल' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी वरलक्ष्मी
Daily Horoscope