मुंबई। एएलटी बालाजी (ALT Balaji) के वेब सीरीज ‘फिक्सर’ से डिजिटल दुनिया में आगाज करने वालीं अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) का कहना है कि वह दिल से अभी भी बच्ची हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईशा ने सोमवार को किशिन्चंद चेलाराम (केसी ) कॉलेज में टेड टॉक इनिशिएटिव के लिए स्पीच दिया, इस दौरान वह पुरानी यादों में खो गईं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जय हिद कॉलेज में पढ़ाई की है, जो केसी कॉलेज के पीछे है। यहां आने के बाद मुझे फिर से उसी माहौल में आने जैसा महसूस हुआ। मुझे लगता है कि काफी चीजें बदल गई हैं, लेकिन मैं अभी भी पहले जैसी ही हूं। मुझे सच में अपने बचपन के दिनों की बहुत याद आती है, लेकिन मैं दिल से अभी भी बच्ची ही हूं।’’
ईशा ने ‘पिंजर’, ‘डॉन’ और ‘एक विवाह...ऐसा भी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
(आईएएनएस)
सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद का हौसला बढ़ाते नजर आए ऋतिक रोशन
पुराने दोस्तों संग यादों की सैर पर निकलीं मनीषा कोइराला
दिल्ली में टाइम स्पेंड कर खुश नजर आए गुरमित चौधरी, बोले- क्या शानदार दिन था
Daily Horoscope