सनी
देओल के छोटे बेटे
राजवीर देओल जल्द ही
अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।
उनकी फिल्म दोनों 5 अक्टूबर को रिलीज के
लिए तैयार है। ऐसे में
एक्टर इन दिनों अपनी
अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन कर
रहे हैं। अब हाल
ही में मीडिया से
बातचीत के दौरान राजवीर
ने बताया कि उनके पिता
एक्शन फिल्मों के लिए जाने
जाते हैं। ऐसे में
लोग उनसे भी यही
उम्मीद कर रहे थे
कि एक्टर किसी एक्शन फिल्म
में काम करेंगे। हालांकि,
राजवीर अपना डेब्यू एक
रोमांटिक फिल्म से करने जा
रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हर कोई मुझसे एक्शन फिल्में करने की उम्मीद करता है: राजवीर
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में राजवीर ने कहा- ‘लोग कहते हैं कि मैं अपने पिता जैसा हूं। मुझमें उनकी झलक दिखाई देती है। हालांकि, मैं चाहता हूं कि मैं अपना रास्ता खुद बनाऊं। हर कोई मुझसे यह उम्मीद करता है कि मैं एक एक्शन फिल्म भी करूं। इसलिए मैं बस यह जानने के लिए एक्साइटेड हूं कि जनता मुझे कैसा समझती है।’
मेरे पिता एक्शन फिल्मों से सक्सेसफुल हुए: राजवीर
राजवीर ने आगे कहा- मैं उन्हें दोष नहीं देता क्योंकि वो मेरे पिता के फैन हैं। उन्होंने मेरे पिता को एक्शन फिल्मों में सक्सेसफुल होते हुए देखा है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। ऐसे में फैंस बस यही चाहते हैं कि नई पीढ़ी के पास मेरे पिता जैसा ही एक एक्टर हो, ताकि वो उसकी फिल्मों को एंजॉय कर सकें।
तुलना करने के लिए फैंस को दोष नहीं दे सकता: राजवीर
पिता से खुद की
तुलना पर बात करते
हुए राजवीर ने कहा- मेरे
लिए उनके जैसा बनना,
बहुत ज्यादा मुश्किल है और शायद
ऐसा मुमकिन भी नहीं है।
हम दोनों अलग-अलग समय
में पैदा हुए हैं।
हमारी जिंदगी बहुत अलग रही
है। लेकिन मैं तुलना करने
के लिए फैंस को
दोष नहीं दे सकता
हूं। आप उन्हें ऐसा
करने से रोक भी
नहीं सकते हैं। इसका
सामना करने का सबसे
अच्छा तरीका यह है कि
हम इसे नजरअंदाज करें
और लगातार अपने ऊपर काम
करते रहें।
धर्मेंद्र ने पहना फैन्स का गिफ्ट किया हुआ साफा
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को रश्मिका मंदाना ने दिया करारा जवाब
इमरान के साथ अपने पहले किसिंग सीन पर बोली तनुश्री दत्ता
Daily Horoscope