मुंबई। अभिनेता कुणाल केमू ने कहा है कि वह अपनी एक साल की बेटी इनाया नौमी केमू के लिए अभी भी अभिभावक बनना सीख रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह पूछे जाने पर कि क्या पेरेंटहुड ने उन्हें विकसित करने में मदद की है, कुणाल ने आईएएनएस से कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से। मैं सीख रहा हूं कि कैसे अभिभावक बनना है और मेरे सारे फैसले मेरी बेटी इनाया को ध्यान में रखकर होते हैं।’’
कुणाल ने जनवरी 2015 में अभिनेत्री सोहा अली खान से शादी की और सितंबर 2017 में उनकी बेटी इनाया का जन्म हुआ।
36 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘यह निरंतर परिवर्तन है। जैसा लोग कहते हैं कि शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है, मैं कहा करता था बिल्कुल नहीं, लेकिन यह सच में तब बदल जाती है, जब आप माता-पिता बनते हैं।’’
कुणाल अगामी फिल्म ‘मलंग’ में दिखाई देंगे। फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
(आईएएनएस)
25 साल बाद 'श्रंगार' से म्यूजिक वीडियो में मिलिंद सोमन की वापसी
'खुदा हाफिज : चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा' की शूटिंग के दौरान बेहोश हुए विद्युत जामवाल
सूर्या ने स्वीकार किया अकादमी का आमंत्रण, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
Daily Horoscope