मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर आने वाली फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ के लिए संवाद लिखने वाले लेखक-फिल्मकार राज शांडिल्य का कहना है कि गंभीर मुद्दों को कुछ मजाकिया या हास्य अंदाज में दिखाए जाने से यह दर्शकों पर अधिक गहरी छाप छोड़ती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मशहूर टेलीविजन शो ‘कॉमेड सर्कस’ के लेखक राज के लेखन में हास्य रस के प्रति झुकाव स्वाभाविक तौर पर दिखता है।
क्या वह जानबूझकर मजाकिया अंदाज में लिखने की कोशिश करते हैं? इस सवाल के जवाब में राज ने आईएएनएस को बताया, ‘‘मुझे लगता है कि मेनस्ट्रीम प्लेटफॉर्म पर सामाजिक मुद्दों को संबोधित किया जाना जरूरी है। मैं हमेशा से यह मानता हूं कि कोई संदेश देने के दौरान लोगों के दिमाग में प्रभाव छोडऩे के लिए हास्य रस सबसे मजबूत तत्व है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं जो कहना चाहता हूं उसे बताने के लिए लोगों को खुद से जोडक़र रखना होगा। कोई ‘ज्ञान’ नहीं सुनना चाहता है, लेकिन सभी मनोरंजन चाहते हैं। इसलिए जब मैं ‘जबरिया जोड़ी’ के लिए संवाद लिख रहा था तो मैंने इसे मजाकिया ढंग में लिखा, लोग जुडक़र भी रहेंगे और उन्हें संदेश भी मिल जाएगा।’’
यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
डॉ राजकुमार की 1977 की फिल्म 'भाग्यवंथारु' दोबारा रिलीज के लिए तैयार
कैटरीना कैफ स्टारर 'फोन भूत' का वीडियो आया सामने
रजत कपूर की 'आरके/रेके' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी
Daily Horoscope