मुंबई। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) का कहना है कि फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की जोड़ी बहुत फ्रेशनेस लेकर आई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आनंद ने कहा, "ऋतिक और वाणी की जोड़ी पर्दे पर ढेर सारी फ्रेशनेस लेकर आई है। वे दोनों गुड लुकिंग कलाकार हैं और 'वॉर' में दोनों की केमिस्ट्री धुआंदार है और दोनों कमाल के डांसर भी हैं।"
दोनों 'घुंघरू' गाने में डांस करते नजर आएंगे जिसे अमाल्फी तट पर फिल्माया गया है। इस गाने को गुरुवार को रिलीज किया गया जिसे निर्देशक ने पार्टी एंथम बताया।
आनंद ने कहा, "'वॉर' में ऐसी कई सारी चीज है जो पहली बार हुई है और अब हम आपको बता सकते हैं कि इस डेस्टिनेशन की एक्सक्लूसिवनेस के चलते किसी और फिल्म या कलाकार ने एक गाने की शूटिंग अमाल्फी तट पर नहीं की है। मुझे इस बात की खुशी है कि हम पहले फिल्म होंगे जो इसे दिखाएंगे।"
धाकड़ की असफलता पर बोले अर्जुन रामपाल, मुझे फिल्म पर गर्व है
थलाइवी के वितरक ने निर्माता से माँगे 6 करोड़, अभी तक नहीं मिले, कोर्ट जाने की तैयारी!
ओटीटी पर छाई पठान, सिनेमाघरों में नहीं थे यह दृश्य, दर्शक हुए रोमांचित
Daily Horoscope