मुंबई, । रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 18वें सीजन के साथ दर्शकों का मनाेरंजन करने आ रहा है। शो को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'बिग बॉस' के निर्माताओं ने रविवार को इंस्टाग्राम पर ऋतिक का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में ऋतिक कहते हैं, ''इतना सफल शो होने के बावजूद मैंने आज तक ‘बिग बॉस’ नहीं देखा, लेकिन वह इस बार इसे जरूर देखेंगे क्योंकि इस बार इसमें उनका एक खास दोस्त आ रहा है।''
इसके बाद वीडियो में ऋतिक के दोस्त की एक झलक दिखाई गई है, जिसमें चेहरा नहीं दिखाई दे रहा। वे कहते है,कि वह लोगों के दिमाग को अच्छी जिंदगी जीने के लिए प्रशिक्षित करते है। इसके बाद वह शो के होस्ट सलमान खान को भी हैरान कर देते है, वह सलमान से कहते है कि '' आपसे हर बार पूछा जाता है कि आप शादी क्यों नहीं करते इसका जवाब मेरे पास है।' उनकी इस बात से सलमान हैरान नजर आते हैं।
जिस तरह से वह लोगों के दिमाग को अच्छी जिंदगी जीने के लिए प्रशिक्षित करने की बात करते है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कोई और नहीं बल्कि लाइफ कोच अरफीन खान हैं। अरफीन ने सीईओ, छात्रों, बॉलीवुड हस्तियों और उद्योगपतियों सहित कई लोगों के साथ काम किया है। उनकी कंपनी के यूके और मुंबई में कार्यालय हैं।
उनकी वेबसाइट के अनुसार उन्होंने 150 से अधिक कंपनियों से बात की है जिसमें 'ग्लोबल फॉर्च्यून 500 कंपनीज' (दुनिया की सबसे बड़ी और सफल कंपनियां) शामिल हैं, और उनके प्रेजेंटेशन से कर्मचारियों के बीच झगड़ों में कमी के साथ उनके काम में भी सुधार आया है। उन्होंने 47 से अधिक देशों में 600,000 से अधिक लोगों को लाइफ कोच के रूप में फायदा पहुंचाया है। उनका करियर 25 साल का है।
बता दें कि आरफीन कथित तौर पर अपनी पत्नी सारा के साथ शो में प्रवेश करेंगे।
--आईएएनएस
नरगिस फाखरी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म रॉकस्टार ने पूरे किए 13 साल
तेज़ाब के 36 साल: अनिल कपूर ने फिल्म, अविस्मरणीय संगीत और मुन्ना के अपने प्रतिष्ठित किरदार को किया याद
पति राघव के बर्थडे पर फिल्मी हुईं परिणीति, मजेदार अंदाज में किया 'रागाई' को विश
Daily Horoscope