फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं बड़ी फिल्म में छोटी-सी भूमिका निभा
रहा हूं। काश फिल्म में मेरे लिए संवाद होता, जिसे मैं सीखता और अभ्यास
करता।’’‘हृदयांतर’ 7 जून को होगी। इसमें सुबोध भावे, मुक्ता बर्वे और
सोनाली खरे जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं। ऋतिक ने यह भी पुष्टि की है
कि अब तक ‘कृष 4’ के लिए नायिका का चयन नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें - विनोद खन्ना की ये तस्वीर देख कर अपनी ही आंखों पर विश्वास कर पाना होगा मुश्किल
बद्रीनाथ धाम में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने की पूजा-अर्चना
सनी लियोनी ने कान मोमेंट के लिए पति डेनियल का आभार व्यक्त किया
द इंडिया हाउस का हुआ मेगा ऐलान, राम चरण नहीं आएंगे नजर
Daily Horoscope