मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा कि अगर कहानी उत्साहित कर देने वाली हो तो वह मराठी फिल्मों का निर्माण करना चाहेंगे। अभिनेता ने रविवार को यहां डिजाइनर-निर्देशक विक्रम फडणवीस की मराठी फिल्म ‘हृदयांतर’ का ट्रेलर लांच किया। मराठी फिल्मों के बारे में ऋतिक ने कहा, ‘‘फिल्म का प्रभाव अद्भुत है। मुझे लगता है कि अन्य मराठी फिल्म निर्माताओं के लिए विक्रम की इस फिल्म की तरह मुझे प्रभावित करना मुश्किल होगा।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऋतिक ने कहा, ‘‘मैं मराठी फिल्मों का निर्माण भी करना चाहूंगा अगर कहानी मुझे उत्साहित कर देने वाली हुई।’’इस भाषा में ऋतिक की यह पहली फिल्म होगी। उन्होंने कहा, ‘‘‘हृदयांतर’ मेरे लिए फिल्म से अधिक है। यह आशा, आकांक्षा, सपने, हार्टब्रैक, साहस, शक्ति, खुशी, दुख और प्रेम है। मूल रूप से, यह हर भावना का एक मिश्रण है, जो मनुष्यों द्वारा महसूस किया जा सकता है।’’
मैंने कभी भी घमंड के आगे घुटने नहीं टेके : कंगना रनौत
दसरा: प्रदर्शन पूर्व बॉक्स ऑफिस पर कमाई 50 करोड़, पहले दिन बनेगा रिकॉर्ड
भोला: पहला दिन 13 करोड़, दसरा से मिलेगी टक्कर
Daily Horoscope